मोबाइल दुकान मे लगी आग नगद राशि के साथ दुकान मे रखा हुआ समान जलकर हुआ ख़ाक* नौरोज़ाबाद // उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत विंध्या कॉलोनी के शॉपिंग कांपलेक्स दुकान नंबर 11 में बीती रात लगभग 3:00 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में नगद राशि सहित दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया . दुकान संचालक प्रवीण कुमार तिवारी पिता नीलमणि तिवारी विंध्या कॉलोनी निवासी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीती बीती रात रोज की तरह करीब 9:30 अपनी मोबाइल शॉप बंद कर घर चला गया. रात को करीब 3:00 बजे के लगभग मेरे मोबाइल पर विंध्या कॉलोनी निवासी सुरेंद्र यादव का फोन आता है कि शॉपिंग कांप्लेक्स स्थित आपकी दुकान से तेज धुआं उठता दिखाई दे रहा है जब मैं तुरंत शॉपिंग कंपलेक्स स्थित अपनी दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान को पूरी तरह आग ने अपने आगोश में ले लिया. तब मैंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी . जब तक फायर ब्रिगेड दुकान तक पहुंचता अब तक पूरा सामान जलकर खाक हो गया था प्रवीण तिवारी ने बताया कि मैं मोबाइल के अलावा आईडीएफसी बैंक का किओस्क भी चलाता था . मेरी दुकान के काउंटर में रखा लगभग ₹300000 रूपये और जिओ कंपनी सिस्का कंपनी के रखे सभी दस्तावेज जलकर ख़ाक हों गए. आरसीएम के सभी प्रोडक्ट भी मेरे दुकान में रखे थे वे भी सब जलकर खाक हो गए.साथ ही एंड्राइड मोबाइल . कीपैड मोबाइल. इलेक्ट्रॉनिक सामान भी भारी मात्रा मे दुकान में रखे थे. दुकान में रखे सभी सामान भी जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि दुकान में आग लगने के कारण लगभग मेरा 15 से 20 लाख का नुकसान हुआ है
admin Video
156 Blog posts