विधायक बांधवगढ़ ने पेश की मानवता की मिशाल

एक्सीडेंट में घायल बिरसिंहपुर पाली निवासी सुरीली विश्कर्मा. सुनीता विश्कर्मा. और अजय विश्कर्मा को अपने वाहन ??

नौरोज़ाबाद // बांधव गढ़ विधायक शिवनारायण सिंह आज सुबह करीब 12 बजे के लगभग अपने निजी वाहन से उमरिया की तरफ जा रहे थे. जैसी ही विधायक बांधव गढ़ शिवनारायण सिंह की गाडी जैन पेट्रोल के पास पहुंची. तो उन्होंने देखा की कुछ लोग घायल अवस्था मे पड़े है.सड़क पर हुई घटना को देख तुरंत ही विधायक बांधवगढ़ अपने वाहन को घटना स्थल पर रोक दिया. और घायल व्यक्तियों का कुशल क्षेम जाना . तथा एक्सीडेंट में घायल बिरसिंहपुर पाली निवासी सुरीली विश्कर्मा. सुनीता विश्कर्मा. और अजय विश्कर्मा को अपने वाहन मे बैठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकेली ले गए और व्यक्तियों के इलाज के लिए हॉस्पिटल में उपस्थित डॉक्टरों को घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया. दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिए बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह की सरल हृदयता की तरीफ घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जमकर की .


admin Video

156 Blog posts

Comments